शामली के कस्बा थानाभवन क्षेत्र के गांव मसावी निवासी मुर्तजा नामक एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका अकाउंट थानाभवन के सिंडिकेट बैंक में है उसका एटीएम कार्ड 4 तारीख को गुम हो गया था और उसके एटीएम से अज्ञात व्यक्ति ने ₹80000 निकाल लिए समस्या को लेकर बैंक के गया तो बैंक कर्मचारियों ने बताया कि आपके ₹8000 पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन से निकाले गए हैं पीड़ित ने पंजाब नेशनल बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने चाहे मगर बैंक मैनेजर और बैंक कर्मचारियों ने उसको मना कर दिया पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए जांच शुरू कर दी है।