¡Sorpréndeme!

बिलासपुर की कंपनी को पसंद आ रही है ई-बाइक धन्नो

2020-02-07 1,856 Dailymotion

ग्रेटर नोएडा में आज से शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दबदबा नजर आ रहा है। बात लग्जरी कार की हो या फिर स्कूटर या बाइक की, लगभग सभी गाड़ियों का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिल रहा है। इन कंपनियों में एक नाम बिलासपुर की कंपनी इवोलेट का भी है। इस कंपनी ने धन्नो नाम की कमर्शियल ई-बाइक पेश की है। ये एक्सपो में आकर्षण का केंद्र भी बनी है।