CET: सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा, असमंजस में छात्र
2020-02-07 92 Dailymotion
नॉन गजेटेड पोस्ट के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की घोषणा के बाद छात्र असमंजस में हैं. छात्रों का कहना है कि रेलवे का सिलेबस अलग होता है और SSC का सिलेबस अलग होता है. ऐसे में एक परीक्षा होगी तो बहुत दिक्कत होगी.