¡Sorpréndeme!

करीना कपूर ने One Night Stand पर पूछा सवाल, तो सारा अली खान ने दिया ये जवाब

2020-02-07 6 Dailymotion

reaction-of-bollywood-actress-sara-ali-khan-on-question-of-kareena-kapoor-khan-on-one-night-stand

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म लव आजकल के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी बीच वह करीना कपूर के चैट शो में भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की। सारा ने करीना के सवालों के जवाब दिए। सारा ने कहा कि उन्होंने कभी रिलेशनशिप में किसी को धोखा नहीं दिया और ना ही अपने पार्टनर का कभी फोन चेक किया है।