¡Sorpréndeme!

हुंडई क्रेटा का सेकंड जेन मॉडल लॉन्च, फीचर्स का खुलासा नहीं

2020-02-06 117 Dailymotion

एक्सपो के दूसरे दिन शाहरुख की मौजूदगी में हुंडई की एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) को लॉन्च किया गया। शाहरुख हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। 10 लाख रुपए से शुरू होने वाली नई क्रेटा के लुक्स और डिजाइन में कंपनी ने काफी बदलाव किया है और इसे मार्च में बाजार में उतारा जाएगा। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि, मैं कोई कार एक्सपर्ट तो नहीं लेकिन खुश हूं कि भारत में फर्स्ट जेन क्रेटा का फर्स्ट ऑनर बन रहा हूं।'  हुंडई के एमडी और सीईओ  एसएस किम ने कहा, 'हुंडई कन्ज्यूमर को केंद्र में रखकर अपनी टेक्नॉलजी की ताकत दिखाएगी। किम ने कहा, "ऑल न्यू CRETA न्यू एज कस्टमर्स के लिए 2 जनरेशन SUV है।