¡Sorpréndeme!

डिफेंस एक्सपो 2020 में वरुणास्त्र

2020-02-06 72 Dailymotion

लखनऊ. डिफेंस एक्सपो 2020 में भारत में बने कई ऐसे हथियारों को प्रदर्शित किया गया है जो बेहद खास हैं। इनमें से एक है हेवी वेट टारपीडो वरुणास्त्र। यह भारत में बना पहला स्टेट ऑफ द आर्ट टारपीडो है। यह पानी में छिपी पनडुब्बियों पर अचूक वार करता है। इसका इस्तेमाल फ्रिगेट्स, डिस्ट्रॉयर जैसे युद्धपोत के खिलाफ भी किया जा सकता है।