मध्यप्रदेश । मनावर थाने के ग्राम बोरलाई में मॉब लिंचिंग की दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां कुछ लोगों ने 6 किसानों को बुरी तरह पीटा. इसमें एक किसान की मौत हो गई, जबकि अन्य बुरी तरह घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी गई थी, जबकि मामला पैसों के लेन-देन के विवाद का था. ।