¡Sorpréndeme!

अपना वेडिंग कार्ड देखकर रो पड़ीं काम्या पंजाबी

2020-02-06 6,736 Dailymotion

टीवी डेस्क. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शलभ डांग की शादी को चंद रोज ही बाकी हैं। ऐसे में उनके इनसाइड फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं। वेडिंग कार्ड दिल्ली के अनुपम बंसल और रुचिता इजहार ने तैयार किया है। इस वीडियो को वेड मी गुड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। काम्या पंजाबी और शलभ की शादी 10 फरवरी को है। इसके पहले बुधवार को काम्या के घर माता की चौकी से शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं।