¡Sorpréndeme!

Advise to Parents - बच्चों में बोर्ड परीक्षा की टेंशन को माता-पिता आसानी से कर सकते हैं दूर - CBSE

2020-02-06 3 Dailymotion

आज का ये विडियो students के लिए नही बल्कि उनके पेरेंट्स के लिए है. क्यूंकि बोर्ड के इम्तेहान शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गये हैं और अब तक सभी छात्र-छात्राएं दिन रात एक कर उसकी तैयारी में जुट चुके होंगे। इस वक्त न सिर्फ students पर बल्कि उनके माता-पिता पर भी बड़ी जिम्मेदारी होती है। उनके छोटे-छोटे योगदान बच्चों के लिए बोर्ड इग्जाम में चमत्कारी साबित हो सकते हैं। इस वक्त छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता की बेहद जरूरत होती है। लेकिन कुछ पेरेंट्स अपने बिजी schedule या अन्य किसी वजह से बच्चों की पढाई में ज्यादा ध्यान नही दे पाते हैं इसलिए आज हम पहुचे हैं एक जाने माने स्कूल जहाँ पर अध्यापिकाएं आपको बतायेंगी की बच्चों के बोर्ड एग्जाम के दौरान ऐसी कौनसी जरूरी बातें हैं जो माता पिता को ध्यान रखने की जरूरत है, आइये जानते हैं विस्तार से-