¡Sorpréndeme!

इटेलियन कम्पनी ने लॉन्च किया अप्रिलिया SXR 160 स्कूटर

2020-02-06 2,921 Dailymotion

आज दिन की शुरुआत में पहले घंटे में ही इटेलियन कम्पनी पियाजियो की सब्सिडरी एप्रिलिया और वेस्पा ने इंडियन मार्केट में अपने टू-व्हीलर्स लॉन्च किए है। पियाजियो का अप्रिलिया SXR 160 खासतौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिजाईन किया गया है। इसे पियाजियो की महाराष्ट्र के स्थित बारामती फैक्ट्री में बनाया जाएगा और कमर्शियल लॉन्च 2020 की तीसरी तिमाही में होगा।