women-files-complaint-against-anuj-chetan-saraswati-in-shahjahanpur
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ढोंगी की अय्याशी और काली करतूतों का खुलासा हुआ है। खुद को साधु-संत बताने वाले ढोंगी ने पांच शादियां की हैं। वह महिलाओं को नशे के इंजेक्शन देकर उनसे जिस्मफरोशी का धंधा करवाता था। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिलाओं ने डीआईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पांडेय से शिकायत की। डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ढोंगी बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।