¡Sorpréndeme!

Coronavirus ने भारत में भी दी है दस्तक, China परेशान है, कितना है हमारा देश

2020-02-04 886 Dailymotion

कोरोना वायरस से पूरा चीन परेशान है. 400 से ज्यादा मौतें, 20 हजार से ज्यादा पीड़ित. इस खतरनाक वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. चीन से लौटे तीन लोगों में इसके सबूत मिली हैं. केरल में इनका इलाज चल रहा है. केरल ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है. अगर ये वायरस देश के बड़े हिस्से पर अटैक करता है तो हमारा मेडिकल सिस्टम इसके लिए कितना तैयार है? इस वीडियो में समझिए.