illegal-racket-busted-in-agra-foreign-girls-by-police
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्स रैक्ट का भंडाफोड़ करते हुए पांच युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें तीन रशियन, एक नेपाली, एक दिल्ली की युवती है। पुलिस की छापेमारी में एक दलाल भी हत्थे चढ़ गया। सभी के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। हालांकि सेक्स रैकेट की सरगना रोशनी नाम की महिला मौके से फरार हो गई। फिलहाल पकड़ी गई युवतियों से पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है।