¡Sorpréndeme!

पी चिदंबरम: बजट एक मूवी की तरह था जो पहले शो के बाद ही फ़्लॉप हो गया

2020-02-04 1,556 Dailymotion

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बजट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण में हमला किया है। पि चिदंबरम ने कहा कि 160 मिनट के बजट भाषण में कोई नैरेटिव ही नहीं था। उन्होंने कहा कि यह बजट एक मूवी की तरह था जो पहले शो के बाद पिट गया और इसीलिए एक विषय के रूप में बजट दूसरे दिन ही अखबारों के पहले पन्नों और टीवी चैनलों से गायब हो गया।
More news@ www.gonewsindia.com