¡Sorpréndeme!

चीन से लौटे खरगोन के दो छात्र के सैंपल लिए

2020-02-03 150 Dailymotion

खरगोन. चीन में कोरोनावायरस फैलने से वहां फंसे खरगोन के दो मेडिकल छात्र रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। केंद्र सरकार व विदेश मंत्रालय ने चीन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद के लिए एयर इंडिया का जंबो विमान 747 भेजा था। इसमें 324 भारतीयों के साथ ये भी शामिल थे। सभी की सुबह 9 बजे एयरपोर्ट पर सुरक्षित जांच हुई। खरगोन के शुभम गुप्ता व गोगावां के अब्दुल मतीन ने दोपहर बाद बात की।