रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार सुबह हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गोपाल ढाबा के पास बीएससी में पढ़ने वाली एक छात्रा की अधजली लाश बरामद हुई थी। इस घटना के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने एनएच 30 पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग हत्यारोपियों को पकड़कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है।