¡Sorpréndeme!

Shaheen Bagh Firing: आरोपी कपिल गुर्जर ने पूछताछ में बताया- दूध का कारोबार हो रहा था प्रभावित

2020-02-03 663 Dailymotion

aheen-bagh-firing-accused-kapil-gujjar-claims-his-business-was-hit-and-he-was-suffering-losses

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआसी को लेकर शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है। इस दौरान शनिवार को कपिल गुर्जर नामक एक शख्स ने शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से करीब 150 मीटर दूर हवा में फायरिंग की थी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने रविवार को आरोपी कपिल गुर्जर को साकेत कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि उसने सात साल पहले अपने भाई की शादी में फायरिंग करने के लिए पिस्टल खरीदी थी।