¡Sorpréndeme!

कार्तिक ने की करीना के साथ मस्ती

2020-02-02 1,401 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने लेबल के 15 साल पूरे होने पर हैदराबाद में समर ब्राइडल कलेक्शन शो का आयोजन किया। उनके शो स्टॉपर के तौर पर करीना कपूर और कार्तिक आर्यन नजर आए। शो के दौरान एक मोमेंट ऐसा भी था, जब मनीष और कार्तिक, करीना की ड्रेस रैम्प पर ही सेट करते दिखे। इसके बाद जब करीना पोज देने लगीं तो कार्तिक ने उनके सिर के पीछे सींग बना दिए।