¡Sorpréndeme!

कॉपी पर बच्चे ने नहीं चढ़ाया कवर तो मैडम ने टैंक में लटकाया फिर छूट गया दिव्यांग मासूम का हाथ

2020-01-31 752 Dailymotion

Rajasthan bundi lady tecaher did misbehaved with disbaled student

बून्दी। राजस्थान के बून्दी जिले के देवपुरा पेट्रोल पंप के पास स्थित निजी विद्यालय सेंट्रल एकेडमी स्कूल में हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई हैं, जहां दिव्यांग 7 वर्ष के मासूम राजदीप सिंह के विद्यालय की अध्यापिका महिमा ने इसलिए कपड़े उतार कर टैंक में डाल दिया। क्योंकि मासूम राजदीप अपनी कॉपी पर कवर चढ़ा कर नहीं लाया था।