¡Sorpréndeme!

पिछले 22 सालों से गंगा की स्वछता को लेकर चल रहा है आंदोलन

2020-01-31 13 Dailymotion

हरिद्वार के मात्रि सदन में पिछले 22 सालों से गंगा की स्वछता को लेकर आंदोलन चल रहा है। यहाँ के लोग लगातार कई सालों से इसके लिए तपस्या, आंदोलन और अनशन कर रहे है। जहाँ 2011 में स्वामी निगमानंद की गंगा के लिए अनशन के दौरान मौत हुई थी तो 2018 में प्रोफेसर जीडी अग्रवाल की भी मौत हो गई थी। हालांकि लोगों का कहना है की उनकी मृत्यु नहीं बल्कि हत्या की गयी थी।
इसी आंदोलन को लेकर 23 वर्ष की साधवी पद्मावती पिछले 15 दिसंबर से भूख हड़ताल पर बैठी हुई है। अनशन पर बैठी साधवी पद्मावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की है कि इसको लेकर वो कदम उठाए।
इस पर गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने बात की आश्रम के स्वामी बोधानन्द से जो एक लम्बे समय से आंदोलन कर रहे है और पिछले साल गंगा से जुड़ी माँगो को लेकर 194 दिनों तक अनशन पर रहे। देखिये स्वामी बोधानन्द ने इस आंदोलन को लेकर क्या कहा...
More news@ www.gonewsindia.com