¡Sorpréndeme!

अयोध्या में राम तो पधारें, पर लोग कहाँ जाएं?

2020-01-31 69 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम की 251 मीटर विशाल प्रतिमा बनने जा रही है जिसके निर्माण के लिए योगी सरकार 2,500 करोड़ रूपए खर्च करेगी । श्री राम की इस विशाल मूर्ति का निर्माण माझा बरहाटा गांव की ज़मीन पर होगा जिसके लिए 260 किसानों की जमीन का अधिग्रहण सरकार करेगी। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट से विस्तथापित होने वाले किसान अपने भविष्य को लेकर चिंता ज़ाहिर कर रहे है।
More news@ www.gonewsindia.com