लोहरदगा. जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर गुरुवार को आला अधिकारियों ने सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव में सभी धर्म समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। मौके पर अधिकारियों ने कहा कि कुछ उपद्रवियों के वजह से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। यहां तक भी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अधिकारियों के अलावे पुलिस बल दिनरात कार्य कर रही है। परंतु गांव के ग्रामीणों सहयोग के बिना शांति व्यवस्था बहाल नहीं हो सकता। इसलिए गांव के सभी समुदाय के लोग आपसी सद्भावना के साथ एक दूसरे की परेशानी हो देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें। इसके बाद लोगों ने क्षेत्र में शांति वातावरण स्थापित करने को लेकर प्रतिज्ञा ली और एक दूसरे से गले मिलकर आपसी प्रेम और भाईचारगी का संदेश दिया।