¡Sorpréndeme!

सड़कों पर औरतें सिर्फ CAA से नहीं पितृसत्ता से भी लड़ रहीं हैं.

2020-01-30 282 Dailymotion

सीलमपुर में बीतें 16 दिनों से औरतें दिन-रात प्रदर्शन पर बैठी हैं और नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं. इन औरतों ने सृष्टि श्रीवास्तव से बातचीत में अपने अनुभव साझा किये हैं कि किस तरह से पहली बार किसी प्रद्रशन में शामिल होने से उनका जीवन, नज़रिया, सोच और दिनचर्या में बदलाव आया है.