¡Sorpréndeme!

मन क्या है ? What is mind ? Man Ko Jane purn Mukti kaise milegi han Tum Tak to kah saka rasta

2020-01-30 7 Dailymotion

नमस्कार
मेरे प्यारे भाई और बहनों मैं हूं अनामी पुरुष

आज मानव समाज के सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि पूर्ण मुक्ति और मोक्ष कैसे मिलेगा? पूर्ण मोक्ष को प्राप्त करने का क्या रास्ता है ? वह कौन सी साधना है ? जिससे मुक्ति और मोक्ष मिलेगा वह कौन सा मंत्र है ? वह कौन सी क्रिया है ? वह कौन सा उपाय है ? वह कौन सा तरीका है ? जिसको अपनाने से हम सभी को पूर्ण मोक्ष का सच्चा रास्ता मिलेगा।

मेरे प्यारे भाई और बहनों आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने का मैं प्रयास करूंगा।

आज की चर्चा का विषय है "मन"

पूर्ण मुक्ति और मोक्ष के मार्ग को जानने से पहले यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि मन क्या है ? आत्मा क्या है ? आत्म तत्व क्या है ? परमात्मा क्या है ? मनुष्य का आत्मा और परमात्मा से क्या संबंध है ? आत्मा का मन से और मुक्ति से क्या नाता है ? आत्म साधना ही सर्वश्रेष्ठ साधना क्यों है ? आत्म साधना से ही पूर्ण मुक्ति और मोक्ष को प्राप्त किया जा सकता है कैसे ? जब तक हम इन सभी के संबंधों के बारे में नहीं जान लेते उसके क्रियाकलापों को नहीं समझ लेते तब तक हमें पूर्ण मोक्ष और मुक्ति के मार्ग को समझने में सफलता नहीं मिलेगी।