¡Sorpréndeme!

गुजरात के दो युवा चीन से वडोदरा वापस आए

2020-01-30 2,536 Dailymotion

वडोदरा. कोरोना वायरस के हाहाकार के कारण कंपनी के काम से चीन गए शहर के दो युवा समेत 3 लोग गुरुवार को वडोदरा वापस आए। वे मुम्बई एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से वडोदरा आए, यहां से वे सीधे सयाजी हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया। उनके वायरस के कोई लक्षण नहीं मिलने पर उन्हें घर जाने के लिए कह दिया गया।