¡Sorpréndeme!

बागपतः बेटी पैदा हुई तो ससुराल वालों ने नवजात बच्ची के साथ बहू को घर से निकाला

2020-01-30 1,471 Dailymotion

uttar pradesh baghpat in law family did misbehaved with mother for giving birth to girl

बागपत। एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के चलते लोगों को जागरूक करते नहीं थक रही। वहीं दसरी तरफ आज के दौरान में भी कुछ लोग बेटियों को अभिशाप मान रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है, जहां एक विवाहिता के लिए बेटी को जन्म देना अभिशाप बन गया। क्योंकि बेटी पैदा होने पर उसके ससुरालियों ने नाराजगी जताते हुए न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि उसे दुधमुंही नवजात बच्ची के साथ घर से निकाल दिया।