¡Sorpréndeme!

भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ ही कुल्लू में होली उत्सव का आगाज

2020-01-30 119 Dailymotion

कुल्लू. बसंत पंचमी के दिन कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान में भगवान रघुनाथ की रथयात्रा निकाली गई। रघुनाथ की इस रथयात्रा के साथ ही कुल्लू में होली का आगाज भी हो गया। दरअसल, कुल्लू में बसंत पंचमी से लेकर 40 दिनों तक होली मनाई जाती है। भगवान रघुनाथ को हर दिन गुलाल लगाया जाता है। इन 40 दिन ब्रज की होली के गीत भी गूंजत हैं।