¡Sorpréndeme!

“असम के डिटेंशन कैंप में मेरे अजन्मे बच्चे को मार डाला’’

2020-01-29 1,544 Dailymotion

40 साल की मोमिरन नेस्सा को फॉरनर्स ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी घोषित किए जाने के बाद करीब 10 साल तक असम के एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया. उनका आरोप है कि कोकराझार के डिटेंशन कैंप में जेल अधिकारियों ने उन्हें एक इंजेक्शन दिया जिससे उनका गर्भपात हो गया.