¡Sorpréndeme!

पैसे कमाने के चक्कर में सऊदी अरब गए तीन लड़कों ने पीएम मोदी से लगाई है बचाने की गुहार

2020-01-29 3,938 Dailymotion

uttar-pradesh-sitapur-three-boys-from-saudi-arab-demand-help-from-pm-modi

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कबूतर बाज़ी का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। आरोप है कि सीतापुर के 3 लड़कों को सऊदी अरब में माफिया ठेकेदारों ने कैद कर लिया है। आरोप है कि वहां उनके साथ जानवरों से भी बत्तर बर्ताव किया जा रहा है। उनको कई - कई दिनों तक भूखा प्यासा रख कर उनके साथ मारपीट की जा रही है। उनसे जबरन वो काम करवाये जा रहे जो वो नहीं जानते। यही वजह है की अब वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुद को भारत वापस लाने के लिए मदद मांग रहे है।