¡Sorpréndeme!

जब स्टाइलिश अंदाज में फिल्म को प्रमोट करते दिखे कार्तिक-सारा

2020-01-28 1 Dailymotion

जब से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के इम्तियाज अली की फ़िल्म लव आजकल में साथ काम करने की खबरे सामने आई हैं तब से ही दोनो के एक दूसरे को डेट करने की खबरे भी सामने आयी हैं। इन दोनो को हाल ही में साथ में फ़िल्म का प्रमोशन करते देखा गया। क्रीम कलर की फलोरल डैस में सारा काफी खूबसूरत लग रही थी। वही कार्तिक ग्राफिक टी शर्ट और सफेद और काली रंग की जैकेट और पैन्ट में काफी हैडसम लग रहे थे।