जब से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के इम्तियाज अली की फ़िल्म लव आजकल में साथ काम करने की खबरे सामने आई हैं तब से ही दोनो के एक दूसरे को डेट करने की खबरे भी सामने आयी हैं। इन दोनो को हाल ही में साथ में फ़िल्म का प्रमोशन करते देखा गया। क्रीम कलर की फलोरल डैस में सारा काफी खूबसूरत लग रही थी। वही कार्तिक ग्राफिक टी शर्ट और सफेद और काली रंग की जैकेट और पैन्ट में काफी हैडसम लग रहे थे।