¡Sorpréndeme!

राजस्थान : शादी समारोह में मेहमान बनकर घुसा चोर, लाखों की चोरी कर हुआ रफूचक्कर

2020-01-28 996 Dailymotion

thief-took-away-a-bag-full-of-2-lakhs-from-bhanji-s-wedding

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी के एक मैरिज गार्डन में अपनी भांजी का भात लेकर आये एक व्यक्ति का रुपये से भरा बैग लेकर एक युवक रफ्फूचक्कर हो गया।

मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर रुपयों से भरा बैग लेकर जाता रिकॉर्ड हुआ है। जब बैग चोरी का पता चला तो मैरिज गार्डन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची भिवाड़ी फूलबाग थाना पुलिस ने वहां फोटोग्राफी कर रहे फोटोग्राफर के वीडियो कैमरे सहित सीसीटीवी कैमरे खंगाले।