¡Sorpréndeme!

बजट 2020:सरकार किन सेक्टर्स पर करे फोकस, बता रहे हैं नीलेश शाह

2020-01-27 398 Dailymotion

फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए बजट 1 फरवरी को संसद में पेश होगा. इस बजट में सरकार की कोशिश होगी कि ग्रोथ को रफ्तार मिले, युवाओं को रोजगार मिले और लोगों की जेब में पैसा आए ताकि वो खर्च करें और सुस्त पड़ी मांग को बूस्ट मिले और बाजार में रौनक वापस लौटे. इसके लिए सरकार क्या करे ये बता रहे हैं दिग्गज शेयर मार्केट एक्सपर्ट और कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के MD नीलेश शाह.