उत्तर प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नेशनल ह्युमन राइट्स कमिशन यानि एनएचआरसी से मुलाकात करेगा। इस मुलाकात के पीछे उत्तर प्रदेश में सरकार के नए क़ानूनों के ख़िलाफ़ धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिसिया कांर्रवाई को बताया गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रही हैं। महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि यूपी पुलिस लोगों को टार्गेट कर रही है, इस बारे में अख़बारों में भी आ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिये हम ज़रूरी क़दम उठाएंगे।
देखिये इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी अजय झा।
More news@ www.gonewsindia.com