सीहोर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होनें दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए, एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि किसी भी प्रजातंत्र में विरोध का अधिकार विपक्ष को या आमनागरिक को जाता है। पीएम मोदी और अमित शाह को संवाद करना चाहिए। अगर किसी से भी शिकायत है तो संवाद करो। साथ ही कड़े लहजे में कहा कि यह प्रजातंत्र है कोई एकतंत्र नहीं कि आप मन की बात सुनाते रहो और आमजनता की बात नहीं सुनो। जनता की समस्याओं पर चर्चा करनी चाहिए। साथ ही बीजेपी के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के अधिकारियो पर दिए बयान पर कहा कि गोपाल भार्गव नाम बताएं, छुपातें क्यों है। यह लोगों के धमकाने वाली बात है।