¡Sorpréndeme!

दिल्ली के Shaheen Bagh में ऐसे मनाया गया 71th Republic Day

2020-01-26 1,652 Dailymotion

दिल्ली के Shaheen Bagh में 71th Republic Day कुछ अलग तरीके से मनाया गया. यहां Citizenship Amendment Act के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रात को पहले संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और सुबह होते ही तिरंगों के साथ Republic Day का स्वागत किया.

हालांकि दावे के मुताबिक, 10 लाख लोग तो Shaheen Bagh नहीं पहुंच पाए, लेकिन वहां की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था. Shaheen Bagh के अलावा खुरेजी में भी हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरकर गणतंत्र दिवस मनाया.