¡Sorpréndeme!

महिलाएं ट्विटर पर भी सुरक्षित नहीं, मिलती है बलात्कार और हत्या की धमकी

2020-01-25 21 Dailymotion

क्या भारतीय महिला नेताओं को ट्वीटर पर लगातार अपमान, धमकी और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है. यह जानने के लिए एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने देश की 95 महिला नेताओं पर एक अध्ययन किया है. ट्रोल पेट्रोल इंडिया: एक्सपोज़िंग ऑनलाइन अब्यूज़ फ़ेस्ड बाय वुमेन पॉलिटिशियंस' नाम के इस अध्ययन से पता चला है कि महिला नेताओं को लिंग, धर्म, जाति, शादी और अन्य निजी मुद्दों को लेकर निशाना साधा जाता है. अध्ययन से यह भी पता चला है कि मुसलमान महिला नेताओं को बाक़ी धर्मों की महिलाओं के मुक़ाबले 91.4% ज़्यादा आपत्तिज़नक ट्वीट किए जाते हैं.

more @ gonewsindia.com