¡Sorpréndeme!

मोदी-योगी की पेंटिंग बनाने वाली नगमा को शौहर ने दी 3 तलाक की धमकी, योगी से लगाई गुहार

2020-01-25 836 Dailymotion

Nagma, who made PM Modi-CM Yogi painting, faces threats of triple talaq


बलिया. प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी की पेंटिंग बनाना एक महिला को भारी पड़ गया। उसके शौहर से रिश्तों में दरार पैदा हो गई। शौहर ने दो बच्चों की मां रही एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया। वहीं, पेंटिंग बनाने वाली अपनी बीवी को तीन तलाक की धमकियां दीं। वह महिला थक-हारकर अपने मायके में रहने लगी। अब उसने खुद मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाई है।