¡Sorpréndeme!

'प्लास्टिक फ्री भारत' थीम पर बच्चों ने बनाई पेंटिंग

2020-01-24 115 Dailymotion

पटना. भास्कर उत्सव के छठे और आखरी दिन बच्चों ने शुक्रवार को राजवंशी नगर स्थित एनर्जी पार्क में भविष्य के सपनों को अपनी कूंची से कागज पर उतारा। पेंटिंग की थीम ‘कल्पना के रंगों से प्लास्टिक फ्री भारत’थी। पांच हजार से अधिक बच्चे पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए।