¡Sorpréndeme!

जूनागढ़ के दूल्हे और जर्मनी की दुल्हन की अनोखी शादी

2020-01-24 290 Dailymotion

ऊना. प्रेम संबंधों की डोर इंसान को सात समुंदर पार खींच लाती है। मूल रूप से जूनागढ़ के उमेश भाई याज्ञिक के बेटे नीतिन भाई की शादी 1990 में हुई थी। किसी कारण से उनका तलाक हो ग्रया। एक दशक पहले नितीन भाई जर्मनी के हेलीगेनबर्ग में रहने लगे। वहां अपना व्यवसाय शुरू किया। एक बार मॉरिशस गए, जहां उनकी भेंट जर्मनी महिला एलन से हुई, दोनों में प्यार हुआ। फिर भारत आकर शादी रचाई।