¡Sorpréndeme!

एकता ने याद किया सुभाषचंद्र बोस को

2020-01-23 248 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. बुधवार को एकता कपूर ने Alt Balaji के वेबसीरीज के जरिये नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनके जन्मदिवस पर याद किया। एकता ने अपने डिजिटल प्रोडक्शन हॉउस ALTbalaji की वेबसीरीज #BoseDeadOrAlive का वीडियो शेयर करते हुए कहा-Happie bday bose babu! एकता ने लिखा- आप मेरे सबसे पसंदीदा क्रांतिकारी और लीडर हैं। नेताजी की आइडियोलॉजी और संघर्ष को हमेशा याद रहेगा। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम उन्हें याद करते हुए उनके जज्बे को सलाम करते हैं।  ALTbalaji ने 2017 में नेताजी पर #BoseDeadOrAlive नाम की वेब सीरीज बनाई थी जिसमें लीड रोल में राजकुमार राव थे।