¡Sorpréndeme!

अनुपम बोले -थोड़ा थक गया हूं, दूर निकलना छोड़ दिया है

2020-01-23 643 Dailymotion

एनबीसी की टीवी सीरीज में काम के लिए न्यूयॉर्क में रह रहे अनुपम खेर ने फैंस के लिए कविता भेजी है। एक मिनट की इस कविता के बोल हैं- थोड़ा थक गया हूं, दूर निकलना छोड़ दिया है। अपनी आवाज में कविता को रिकॉर्ड करके अनुमप ने रिश्तों की परवाह करने का मैसेज दिया है।



वीडियो में अनुपम कहते हैं -



थोड़ा थक गया हूं, दूर निकलना छोड़ दिया है, पर ऐसा नहीं कि मैंने चलना छोड़ दिया है,



फासले अक्सर रिश्तों में दूरी बढ़ा देते हैं, पर ऐसा नहीं कि मैंने अपनों से मिलना छोड़ दिया है,

हां, जरा अकेला हूं दुनिया की भीड़ में, पर ऐसा नहीं कि मैंने अपनापन छोड़ दिया है,

याद करता हूं अपनों को, परवाह भी है मन में, बस इतना करता हूं बताना छोड़ दिया,





आखिर में हंसते हुए अनुपम ने कहा... अच्छा लगा.. उम्मीद करता हूं आपको भी अच्छी लगी होगी ये पंक्तियां।