¡Sorpréndeme!

सभी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए आया डार्क मोड फीचर

2020-01-22 157 Dailymotion

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ने डार्क मोड फीचर को सभी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। इसका वर्जन 2.20.13 है। कंपनी बीते कई दिनों से इसकी सेटिंग कर रही थी। वहीं, कुछ बीटा यूजर्स के लिए इसे पहले ही रोलआउट कर दिया गया था। डार्क थीम को अनेबल करने के बाद फोन की बैटरी लाइफ सेव होगी। साथ ही, अंधेरे में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने पर आंखों पर भी जोर नहीं होगा। डार्क मोड अभी यूट्यूब, ट्विटर, रेडिफ जैसे ऐप में यूज किया जा रहा है।