¡Sorpréndeme!

कुकिंग करती दिखीं आलिया भट्ट

2020-01-22 1,157 Dailymotion



बॉलीवुड डेस्क. आलिया भट्ट फिल्मों के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपना कुकिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि शेफ दिलीप आलिया को जुकिनी काटने को कहते हैं, इसके बाद आलिया गेस पर पेन रखती हैं और उसमें तेल डालती हैं। फिर दिलीप उन्हें राई डालने को कहते हैं, राई डालते ही वो चटकने लगती है जिससे आलिया डर जाती हैं, वह गेस के पास से हटकर पीछे खड़ी हो जाती हैं कि कहीं उन्हें चोट न लग जाए, तब दिलीप उन्हें समझाते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा,तब भी आलिया की चीख निकल जाती है फिर बचते-बचाते वह बाकी कुकिंग पूरी करती हैं।