¡Sorpréndeme!

स्कॉर्पियो डिवाइडर से उछलकर बाइक पर गिरी, युवक की मौत

2020-01-22 875 Dailymotion

केशोद. केशोद से गड़े के बीच स्थित डायवर्सन के पास पीछे से तेजी से आती स्कॉर्पियो कार के चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के बाद उनकी कार डिवाइडर को पार करते समय हवा में उछली और सामने आती बाइक पर गिर पड़ी। इससे पंकज नाम के युवक की मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठी उसकी चचेरीे बहन घायल हो गई। युवक अपनी शादी के फोटो का ऑर्डर देने जा रहा था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।