¡Sorpréndeme!

अंबेडकरनगर: अलमारी गिरने से छात्रा की मौत पर मचा कोहराम, प्रधानाचार्य और दो शिक्षक निलंबित

2020-01-22 199 Dailymotion

principal-and-two-teachers-suspended-after-class-2-student-died-in-school-in-ambedkar-nagar

अंबेडकरनगर। यूपी के अंबेडकरनगर के टांडा शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय सलाहुद्दीनपुर में कक्षा दो की छात्रा के ऊपर आलमारी गिर जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक शिवचरण समेत अन्य शिक्षकों को बुरी तरह पीटा। करीब दो घंटे तक स्कूल में हंगामा होता रहा। ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बना लिया। छात्रा की मौत के प्रकरण में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य और दो सहायक अधयापक को निलबिंत कर विभागीय जांच कराने की बात कही है।