¡Sorpréndeme!

अमेरिका का 'फायरफॉल' वाला वीडियो वायरल

2020-01-21 914 Dailymotion

कैलिफोर्निया. अमेरिका में एक चट्टान से 'फायरफॉल' वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे दो दिन में 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे रविवार को @CaliaDomenico ने  ट्विटर पर शेयर किया था। जिस ने भी इस हैरान करने वाले वीडियो को देखा उसके सामने कई सवाल खड़े हुई कि आखिर यह कैसे ऐसा हो रहा है? क्या वाकई आग चट्टान से नीचे की तरफ गिर रही है। इसका जवाब है- नहीं।