¡Sorpréndeme!

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: इंदौर है तैयार, मुख्य सर्वेक्षण टीम का इंतजार

2020-01-20 20 Dailymotion

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए मुख्य सर्वेक्षण की टीम जल्द ही इंदौर में दस्तक देगी।  इस साल के सर्वेक्षण में खिताबी रुतबा कायम रखने के लिए यह सर्वे बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इंदौर इस बार यदि सर्वेक्षण में अपने ख़िताब को बरक़रार रखता है तो ये वाकई में एक अद्भुत उपलब्धी होगी।  दरअसल इंदौर स्वच्छता में हैट्रिक लगाकर फ़िलहाल देश का सबसे अव्वल स्वछ्तम शहर है।  इस बार भी अपने खिताबी चौके को लेकर इंदौर जी-जान से मेहनत कर रहा है। वही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण की मुख्य टीम जल्द ही अब इंदौर में दस्तक देने वाली है।  ऐसे में इंदौर को अपना ख़िताबी रुतबा बनाए रखना है तो जरूरी है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की मुख्य टीम के सामने सफाई अभियान में कोई कसर ना दिखाई दे।  यही वजह है कि नगर निगम का पूरा अमला स्वच्छता के लिए बेहद सक्रिय दिखाई दे रहा है।  इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि मुख्य सर्वे के लिए उनकी टीम पूरी तरीके से तैयार है। उनका कहना है कि मुख्य सर्वे की टीम जब भी इंदौर में आकर सफाई अभियान की जमीनी हकीकत का जायजा लेना शुरु करेगी तो उन्हें शहर में किए जा रहे सफाई कामों की सराहना टीम जरुर करेगी और इंदौर अपने रुतबे को कायम रखने में सफल हो पाएगा।