¡Sorpréndeme!

न्यू साउथ वेल्स में धूल भरी आंधी, दिन में ही अंधेरा छाया

2020-01-20 1,789 Dailymotion

न्यू साउथ वेल्स (ऑस्ट्रेलिया). ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रविवार को धूल भरी आंधी की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो शेयर किए गए। इसमें न्यू साउथ वेल्स के आसपास के शहरों में धूल भरी आंधी दिख रही है।