¡Sorpréndeme!

इराक में गलत तरीके से हिरासत में लिया गया कश्मीरी शख्स, पत्नी लगा रही गुहार

2020-01-19 865 Dailymotion

Kashmir के Srinagar के 51 वर्षीय नजीर अहमद डार 30 दिसंबर से Iraq में हिरासत में हैं. डार का केस गलत पहचान का लगता है. उनके नाम और जन्म के साल के साथ Interpol ने एक Red Corner Notice जारी किया था जिसके बाद वो हिरासत में ले लिए गए. डार की पत्नी भारतीय अधिकारियों से उनकी वापसी की गुहार लगा रही हैं