इलिगल वेपन पर श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ने लगाए ठुमके
2020-01-18 149 Dailymotion
चंडीगढ़. अपनी नई फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की प्रोमोशन के लिए वरुण धवन और श्रद्धा कपूर शनिवार को जीरकपुर स्थित कॉस्मो मॉल के पीवीआर पहुंचे। इनके साथ डांसर्स राघव जुयाल उर्फ कॉक्रोच और सुशांत पुजारी भी थे। फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है।